जयपुर।एयरपोर्ट पर रोज नए-नए तरीके से सोने की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार सुबह भी तस्करी का एक ऐसा ही मामला सामने आया। यहां एक यात्री सीट के कुशन के नीचे 30 लाख का सोना छिपाकर लाया। कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन पर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण के नेतृत्व में टीम ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया। दुबई से एयर इंडिया की उड़ान से आए यात्री से 99.90 फीसदी शुद्धता वाले और सामूहिक वजन वाले पांच आयताकार सोने के बिस्कुट पकड़े गए है। विभाग ने तस्कर से 583.20 ग्राम के 30 लाख मूल्य के पांच सोने के बिस्कुट बरामद किए है। सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण ने बताया कि सोना पॉली शीट से लपेटा हुआ था, जिसे सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत जब्त कर लिया गया है। इसके बाद, जिस सीट के नीचे सोना छुपाया गया था, उस सीट के यात्री की की पहचान आगमन हॉल में यात्रियों के बोर्डिंग पास की जांच करके की गई, जिसके बाद पैक्स को रोका गया और हिरासत में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। इससे पहले भी जयपुर एयरपोर्ट पर एक तस्कर दो सोने के बटन मुंह में (टोंग के नीचे) छुपाकर लाया था। कस्टम ने तस्कर से 5.79 लाख रुपए मूल्य का 117 ग्राम सोना बरामद किया था। सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत सोने के बटन को जब्त कर लिया गया था।
दिसंबर माह में सोना तस्करी के तीन मामले पकड़े गए और एक हीरोइन तस्करी का मामला पकड़ा गया
13 दिसंबर को 200 ग्राम सोना पकड़ा कीमत 9.86 लाख
20 दिसंबर को 342 ग्राम सोना पकड़ा कीमत 17.20 लाख
24 दिसंबर को 491 ग्राम सोना पकड़ा कीमत 24.32 लाख
19 दिसंबर को हीरोइन पकड़ी 2 किलो डेढ़ सौ ग्राम कीमत 14.60 करोड़
दिसंबर में कुल 1 किलो 33 ग्राम सोना पकड़ा गया उसकी कीमत 51.38 लाख रुपए है