
बीकानेर,नोखा कस्बे से एक फिरौती का मामला सामने आया है, जहां एक स्वर्ण व्यापारी से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। रोड़ा रोड निवासी स्वर्ण व्यापारी शंकर सोनी ने इस संबंध में नोखा थाने में मामला दर्ज करवाया है।आरोपियों 2 लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर व्यापारी के घर पर धावा बोला। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि लग्जरी गाड़ियों में सवार कुछ बदमाश व्यापारी के घर में घुस रहे हैं। आरोप है कि बदमाशों ने घर में घुसते ही व्यापारी की पत्नी को पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और फिरौती की रकम 50 लाख रुपये की मांग की। वारदात के दौरान बदमाशों का रवैया बेहद आक्रामक था।घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस ने कुछ बदमाशों को राउंडअप किया है और घटना में प्रयुक्त वाहनों को जब्त कर थाने लाया गया है।शंकर सोनी द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। दिनदहाड़े इस तरह की घटना से नोखा क्षेत्र में दहशत का माहौल है।