Trending Now

 

बीकानेर,श्री डूंगरगढ़ में मारू कोम्प्लेक्स के पास बिगा बास मे आयोजित करणी कथा के तीसरे दिन का माहौल पूरी तरह भक्तिमय और उत्साह से भरा रहा। जैसे-जैसे कथा आगे बढ़ी, श्रद्धालुओं की भक्ति और समर्पण की शक्ति और अधिक प्रबल होती गई। पूरे पंडाल में मां करणी के जयकारों की गूंज से वातावरण दिव्यता से भर उठा।

महंत डॉ. करणी प्रताप महाराज द्वारा की गई देवी महिमा की व्याख्या ने सभी भक्तों के हृदय में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर दिया। उनकी अमृतमयी वाणी सुनकर भक्तजन भाव-विभोर हो गए और कथा के माध्यम से देवी उपासना का दिव्य अनुभव प्राप्त किया।

तीसरे दिन कथा में उमड़े श्रद्धालुओं ने महंत डॉ. करणी प्रताप से कथा की अवधि एक दिन और बढ़ाने का आग्रह किया। भक्तों ने निवेदन किया कि इस दिव्य आयोजन की आध्यात्मिक ऊर्जा को और अधिक समय तक अनुभव करने के लिए एक और दिन जोड़ा जाए। उनकी इस भक्तिभावना को देखते हुए महंत डॉ. करणी प्रताप  ने कथा को एक और दिन तक विस्तारित करने की घोषणा की। इस निर्णय के साथ ही पूरे पंडाल में हर्ष और उल्लास की लहर दौड़ गई। कथा मे सत्यार्थ के पत्रकार रमाकांत झवर अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष तोलाराम मारू अखिल भारत वर्षीय महेश्वरी सभा की महिला समिति की पदाधिकारी शान्ति देवी लखोटिया भारती देवी डागा कृष्णा पेडीवाल ने भारत माता की बड़ी फोटो भेट की। महत डा करणी प्रताप ने आशीर्वाद देते हुए अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के अध्यक्ष तोलाराम मारू रमाकांत व अन्य को दुपट्टा पहनाया तथा मा करणी की फोटो भी दिया। समाज सेवी सत्यनारायण स्वामी ओमप्रकाश गांधी मनोज डागा परमेश्वर सुथार ने बताया कि करणी माता की कथा सुनने के लिए भक्त दूर से आते है। कथा मे भक्तों के बेठने के लिए बहुत ही शानदार व्यवसाय की है। तथा बहुत ही बड़ा टेट लाईटो सहित लगाया गया है।जय माता दी! के नारों के साथ श्री डूंगरगढ़ की यह दुर्गा कथा एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक यात्रा बन चुकी है।।

Author