बीकानेर,नोखा,क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। है। गुरुवार गुरुवार को को नोखा थाने में एक चोरी का व एक लूट का मुकदमा दर्ज किया गया। पहला मुकदमा कंवलीसर निवासी नगेसिंह राजपूत ने दर्ज करवाया है। उसने बताया कि चार दिसंबर को वह अपने खेत में बनी छान में बकरियां बकरे आदि को चारा खिलाकर रात्रि को सो गया। गुरुवार सुबह बकरियों की सार संभाल की तो तो देखा कि बकरियों के साथ बंधे दो बकरे रात को चोरी हो गए। छान के पास तीन
व्यक्तियों के पैरों के निशान मिले हैं।
वहीं दूसरा मुकदमा कंवलीसर गांव के ही निवासी तेजूसिंह ने दर्ज करवाया है। उसने बताया कि गुरुवार सुबह पुत्र बहादुरसिंह और राजसिंह गांव आ रहे थे। हिम्मटसर टोल नाके के बीच घात लगाकर उसके बेटों से रुपए छीनने और जान से मारने की नियत मेऊसर निवासी नारायणसिंह, लिछमणसिंह, जयपालसिंह, कानसिंह व अन्य दो-तीन जने ने हमला कर दिया। उनके पास के पास मूंगफली कटाई के 185000 रुपए लूटकर भाग गए।