Trending Now

 

 

 

बज्जू.जयमलसर घर से लापता किशोर का सोमवार को चौथे दिन नहर में शव मिला है। बज्जू एएसआइ वीरेन्द्रसिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह 15 वर्षीय किशोर अमरचंद मेघवाल बस से आरडी 860 जाने को कहकर घर से निकला। उसके बाद शाम को बरसलपुर ब्रांच में किशोर का थैला नहर में तैरता मिला। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। इसको लेकर एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार सुबह नहर में तलाश शुरू की और रविवार को भी सफलता नही मिली। सोमवार सुबह करीब 8 बजे नहर में जलस्तर कम होने व एसडीआरएफ टीम के जवानों की कुशलता से किशोर शव बरसलपुर ब्रांच की 10 आरडी पर मिला। शव को बाहर निकालकर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

मातम में बदली खुशी

अमरचंद के घर में तीन मार्च को बड़े भाई की शादी थी और वह अपनी दो बहिनों को लेने ऐसा गया कि वह कभी लौट के नहीं आया। पिता पुरखाराम और माता ओमी देवी के चार दिन से हाल बेहाल था। सोमवार को जब उसका शव घर पहुंचा तो परिजनों के सब्र के बांध ही टूट पड़ा और रुलाई छूट पड़ी। ग्रामीणों ने परिजनों को ढाढ़स बंधवाया।

Author