Trending Now




बीकानेर, अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री प्रज्ञा संस्थान किलचु में तीन दिवसीय आवासीय कन्या कौशल शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर संचालक ईंजीनियर पंकज गोयल ने बताया कि निशुल्क शिविर में मोटिवेशनल स्पीच, संस्कार, कैरियर काउंसिल तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। श्री गोयल ने बताया कि नापासर, किलचु, बीकानेर तथा आस-पास गांवों की 15 वर्ष आयु से ऊपर की सौ से अधिक अविवाहित कन्याऐं इस शिविर में भाग ले रही है। शिविर में योगाचार्य शिव कुमार शर्मा द्वारा पीपीटी के माध्यम से ध्यान, योग एवं संस्कार के महत्व को बताया। देव संस्कृति विश्वविद्यालय प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या का नारी जागरूकता पर उद्बोधन सुनाया गया। स्वास्थ सत्र में पीबीएम होस्पीटल गायकनोलाॅजिस्ट चिकित्सक डॉ खुशबु जोशी द्वारा माहवारी, हार्मोन परिवर्तन सहित महिला संबंधी भ्रांतियां, स्वच्छता तथा आवश्यक सावधानी को सहजता से समझाया गया वहीं नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ अनन्त शर्मा द्वारा नेत्र रक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रयोग करते समय रखी जानी वाली सावधानी और उनसे होने वाली हानि तथा उपचार की विधियां बताई गई। शिक्षाविद मधुबाला शर्मा द्वारा प्रेरणास्पद लघु कहानियों के माध्यम से प्रचलित सामाजिक कुरीतियों से सजगता से सामना करने के गुर सिखाये। शिविरा के पुर्व संपादक मुकेश व्यास द्वारा घरेलू वातावरण में आत्मविश्वास बढ़ाने वाले खेलों का जीवन में महत्व बताया। गायत्री परिवार ट्रस्ट प्रबंध ट्रस्टी पवन कुमार ओझा द्वारा शालीनता, सहकारिता एवं स्वावलंबन सहित सामूहिक परिवार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जितेन्द्र सारस्वत तथा संजय कुमार, शिव फोटो आर्ट, सहित गायत्री परिजन उपस्थित हुए।

पंकज गोयल ने बताया कि सोमवार को महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुनिता शर्मा द्वारा कौशल विकास पर उद्बोधन होगा तथा शिव मंदिर में अभिषेक करते हुए कार्यक्रम की पुर्णाहुति की जायेगी।

Author