Trending Now




जामसर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जामसर में वार्षिक उत्सव मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मन्त्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि लड़कियों के लिये ये बहुत जरुरी है कि ये सशक्त, सुरक्षित और बेहतर माहौल प्राप्त करें । इन्हें जीवन की हर सच्चाई और कानूनी अधिकारों से अवगत होना चाहिये। बालिकाओ को इसकी जानकारी होनी चाहिये कि उनके पास अच्छी शिक्षा, पोषण, और स्वास्थ्य देख-भाल का अधिकार है।

डायरेक्टर प्रतिनिधि शेर शाह जामसर व सरपंच प्रतिनिधि सफी मोहम्मद दाउदसर ने मुख्य अतिथि श्री वीरेन्द्र जी बेनीवाल पूर्व गृह व परिवहन मंत्री राजस्थान सरकार का जामसर विद्यालय में पधारने पर उनका स्वागत बड़े हर्षो उलास के साथ किया ।

डायरेक्टर प्रतिनिधि शेर शाह जी कहा कि शिक्षण सुविधाएं मिलने से हमारे गांव ढाणी के बालक बालिकायें नए मुकाम हासिल करेगें यहां के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी अच्छे शिक्षण माहौल की बदौलत पूरे राज्य व देश में अपने गांव और जिले का नाम रोशन करेंगे ।
दाउदसर सरपंच प्रतिनिधि सफी मोहम्मद जी कहा की विकास कार्यों के लिए अपनी तरफ पुरजोर योगदान सदैव इस विद्यालय के लिए तत्पर रहेंगे इसी के साथ विद्यालय में सभी कमरों में जिसमे पंखे नहीं है सभी कमरों में पंखे देने की घोषणा की ।

इस कार्यक्रम में डायरेक्टर प्रतिनिधि शेर शाह जामसर, सरपंच प्रतिनिधि दाऊदसर सफी मोहम्मद, प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह शेखावत रा. उ. मा. वि. जामसर, मोहन जी प्रधानाध्यापक दाऊदसर, कादिर अहमद प्रधानाचार्य जलालसर, टिमकू देवी प्रधानाध्यापक जामसर रेलवे स्टेशन जामसर, हनुमान कूकना पूर्व अध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति,अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक हेतराम सारण, अजीज शाह मास्टर, कार्यक्रम समसा पृथ्वी राज लेघा, हेमलता चौधरी पशु चिकित्सक जामसर, विजेंद्र सैनी, सरपंच प्रतिनिधि साबिर शाह, उप सरपंच सतपाल जैन वार्ड, पंच समु खा, मुमताज़ शाह, पीर जल्ले शाह जामसर, गौरव जी कामरा प्रधानाध्यापक अकड़ियावाला, रजाक शाह ठेकेदार, जाकिर शाह डीपो होल्डर जामसर, सहित साला स्टाफ छात्र-छात्राएं व ग्रामीण जन उपस्थित रहे!

Author