Trending Now




बीकानेर,आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बाल अधिकारिता और महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राखी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पवनपुरी स्थित बालिका गृह-उड़ान सदन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल थे। यहां आवासित बालिकाओं ने जिला कलेक्टर की कलाई पर तिरंगी राखियां बांधी और मुंह मीठा करवाया। इस दौरान बालिकाओं ने रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर आजादी के 75 वर्ष का जश्न मनाया।
जिला कलेक्टर ने बालिका गृह में बच्चियों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली और गत दिनों यहां आयोजित शतरंज प्रशिक्षण के बारे में जाना। उन्होंने बालिकाओं से मन लगाकर पढ़ने का आह्वान किया।
इस दौरान बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन, संरक्षण अधिकारी सतीश पडिहार आदि मौजूद रहे।

Author