Trending Now












बीकानेर,आज महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर की एनएसएस की चारों इकाइयों द्वारा सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन का कार्यक्रम बीकानेर के गांधी पार्क एवम पब्लिक पार्क में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत आत्मरक्षा प्रशिक्षण से हुई जिसके बाद योग करवाया गया। प्रभारी डा.रेनू दुर्गापाल ने छात्राओं को कैरियर एडवांवमेंट योजनाओं के विषय में उद्बोधन दिया। डा.सीमा व्यास ने स्वच्छता और स्वास्थ्य का महत्व समझाया। दूसरे सत्र में खेलकूद प्रतियोगिताएं जैसे तीन टांग रेस,नींबू रेस संपन्न कराई गई। थोड़े विश्राम के बाद छात्राओं को भोजन करवाया गया।अगला कार्यक्रम अंताक्षणी का का खेला गया। अंत में डा.सुनीता गहलोत ने अगले दिन की रूपरेखा बताई और डा.मेघना मीना नेछात्राओं की उपस्तिथि के कर कार्यक्रम की समाप्ति की। इस दौरान सभी एनएसएस की छात्राओं और प्रभारी मौजूद रहे।

Author