Trending Now




बीकानेर,बीकानेर के सूरसागर में 19 मार्च की शाम संस्कृति से जुड़ा ऐतिहासिक कार्यक्रम होने वाला है। यहां ख़बरमंडी न्यूज़ के बैनर तले ‘मिस एंड मिसेज गणगौर राजस्थान 2023’ प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में युवतियां व महिलाएं गणगौर माता (गवर) के साथ पानी के बीच लगे रैंप पर कैटवॉक करेंगी। इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। अब तक बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। जो इच्छुक युवतियां व महिलाएं अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाईं हैं उनके लिए अब अंतिम मौका है। प्रतियोगिता में शहर की नामचीन हस्तियां शामिल होंगी। कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर मिस मूमल 2023 गरिमा विजय हैं। वहीं कमिश्नर नीरज के पवन, आईजी ओमप्रकाश पासवान, एसपी तेजस्वनी गौतम आदि बतौर अतिथि शामिल होंगे। ख़बरमंडी न्यूज़ के हैड रोशन बाफना ने बताया कि प्रतियोगिता से मिस गणगौर राजस्थान 2023 व मिसेज गणगौर राजस्थान 2023 चुनी जाएंगी। दोनों ही श्रेणियों में दो दो रनर अप भी चुनें जाएंगे। दोनों श्रेणियों के विजेताओं को क्रमशः 5100, 3100 व 2100 रूपए के नकद पुरस्कारों सहित ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में सरप्राइज़ गिफ्ट भी प्रदान किए जाएंगे।

समन्वयक शशिराज गोयल ने बताया कि प्रतियोगियों को गणगौर यानी गवर हाथ में लेकर कैटवॉक करनी होगी। प्रतियोगी की वेशभूषा शुद्ध सांस्कृतिक होनी चाहिए। प्रतियोगी की वेशभूषा, गणगौर की साज-सज्जा, कैटवॉक, फाइनल पोज़, आत्मविश्वास आदि पहलुओं पर विचार करके निर्णायक अपना निर्णय देंगे। बता दें कि कार्यक्रम को सफल बनाने में पिलानिया साउंड बीकानेर, तनिष्क ज्वैलरी शोरूम, राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स, भाजपा नेता अविनाश जोशी, जिंदल स्टूडियो, बीकाणा डायग्नोस्टिक, मैट्रिक इवेंट्स, रोशन म्यूजिक कंपनी, जीजीवाला ग्रुप आदि का विशेष सहयोग है।

Author