Trending Now


 

 

बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में नव निर्मित आधुनिक भव्य भवन में बालिका प्रवेश एवं भामाशाह सम्मान समारोह 28 अगस्त गुरुवार को छात्रावास मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता आयोजित हुआ । प्रातः 7 से 10 बजे तक से हवन एवं 11बजे बालिका स्वागत एवं भामाशाह सम्मान समारोह प्रारंभ हुआ । स्वर्गीय हीरा देवी धर्मपत्नी चोखाराम जी बाना की स्मृति में निर्मित मुख्य प्रवेश द्वार का अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया गया । संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अब तक के कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए आगामी प्रस्तावित कार्यो की रुपरेखा से अवगत कराया । नव प्रवेशित बालिकाओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया । भामाशाह सम्मान समारोह में अब तक 3.09 करोड़ के कार्यो में सहयोगी रहे 185 भामाशाहों का प्रशस्ति पत्र, साफा एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया । एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य ने सभी दानदाताओं का आभार प्रकट किया । विधायक मंगलाराम गोदारा ने शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने हेतु आमजन के भागीदारी की अपील की । पूर्व प्रधान सुरजमल चौधरी ने कहा कि बालिका शिक्षा यह छात्रावास मील का पत्थर साबित होगा । साहित्यकार श्याम महर्षि ने इस क्षेत्र में इस प्रकार की शिक्षा सुविधाओं के लिए छात्रावास मैनेजमेंट का आभार प्रकट किया ।
कार्यक्रम में पूर्व सरपंच, तुलछीराम गोदारा, पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी, तुलसीराम चोरडिय़ा, सुभाष चौधरी, साहित्यकार चेतन स्वामी, सोहन गोदारा, मास्टर प्रभुराम बाना, डॉ विवेक माचरा, नीरु चौधरी ने अपने विचार प्रकट किए । कार्यक्रम का संचालन सुशील सेरडिया ने किया ।
कार्यक्रम में चेतनराम थालोड़, भीखाराम सांगवा, हड़मानाराम भाम्भू, केशुराम कस्वा, श्रवणराम जाखड़, सुखराम बाना, एडवोकेट इमिचन्द, डॉ एम पी बुडानिया, शारदा चोटिया, धाई देवी, मोडाराम तरड़, रामचन्द्र पोटलिया, भंवरलाल जानू, आदुराम जाखड़, विजयराज सेठिया, एस कुमार सिन्धी, रामचन्द्र राठी, दयानन्द सारण, रामेश्वरलाल गोदारा, पेमाराम गोदारा, रामचन्द्र गोदारा, शिवलाल गोदारा, डॉ शंकरलाल जाखड़, धर्मचंद सांगवा, भंवरलाल भोजक, धूड़ाराम डेलू, चांदराम चाहर, हरिराम बाना, तोलाराम कुम्भाराम घिंटाला, हेतराम जाखड़, कानाराम तरड़, मेघराज चोटिया, थानमल भाटी, पूनम नैण, सत्यनारायण स्वामी, जगदीश स्वामी, रमेश प्रजापत, लक्ष्मीनारायण भादु, रामलाल जाखड़, गणेश पोटलिया, सहिराम सायच, शेराराम चोटिया, शुभकरण पारीक, विशाल स्वामी, संजय पारीक, कैलाश पुरोहित, हरिराम गोदारा, नानुराम सेरडिया, सादिराम सेरडिया, लूणाराम बाना, ओमप्रकाश बाना, प्रभुदयाल जाखड़, रामचन्द्र गीला, पटवारी हरिराम सारण, हंसराज गोदारा, प्रहलाद सेरडिया, मोहनलाल ज्याणी, भंवरलाल जाखड़, हनुमान महिया, भगवानाराम महिया, हरलाल भाम्भू, संगीता बेनीवाल, दयानन्द बेनीवाल, श्यामसिंह सारण सहित महिलाओं एवं युवाओं की भागीदारी रही । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया ।

Author