
बीकानेर.पीबीएम अस्पताल में एक युवती गुरुवार को गला कटने से गंभीर हालत में भर्ती हुई। उसका प्राथमिक उपचार कर ईएनटी में शिफ्ट किया गया है। जानकारी के अनुसार खाजूवाला के 365 आरडी निवासी रजनदीप कौर ने गुरुवार रात को धारदार हथियार से गला काट लिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गई। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाए, जहां चिकित्सकों ने उसके गले पर टांके लगाए। घायल युवती का प्राथमिक उपचार कर ईएनटी शिफ्ट किया गया है। बताते हैं कि युवती दिमागी रूप से कमजोर है। युवती ने घर में घास काटने वाली दांती से गला काट लिया।