
हनुमानगढ़। जिले के तलवाड़ा थाना क्षेत्र में एक युवती ने नहर में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों को सूचना मिलने पर उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची तलवाड़ा चौकी पुलिस ने गोताखोरों को नहर में उतारा लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस के अनुसार प्रारम्भिक तौर पर युवती के घर से कोचिंग के लिए निकलने की जानकारी मिली है। ऐसे में वह नहर के पास कैसे पहुंची इस बारे में पुलिस जांच कर रही है।
गोताखोरों से करवाई तलाश
तलवाड़ा चौकी इंचार्ज छोटूराम ने बताया कि उन्हें दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे के आसपास बाईस वर्षीय युवती के इंदिरा गांधी नहर के मसीतांवाली हैड पर नहर में गिरने की सूचना मिली। इस पर जानकारी जुटाकर युवती के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों से प्रारम्भिक तौर पर पूछताछ में युवती के कोचिंग के लिए जाने का कहकर घर से निकलने की जानकारी मिली है। युवती गांव हिरणांवाली की बताई जा रही है।