Trending Now

 

बीकानेर,बीकानेर में मंगलवार की शाम एक सत्रह वर्षीय युवती की पॉवरलिफ्टिंग एक्सरसाइज करतें दौरान रॉड गिरने से हुई मौत अब तक मिली जानकारी के अनुसार आचार्य चौक में रहने वाली यष्टिका आचार्य,ऐश्वर्य आचार्य ( धींगानिया महाराज) की पुत्री यष्टिका आचार्य की एक निजी जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान रॉड गिरने से मौत हो गई। आनन-फानन में युवती को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। हादसें की खबर सुनकर हर कोई व्यक्ति स्तब्ध रह गया।

Author