
बीकानेर.रणजीत पुरा थाना क्षेत्र में जहरीली काकड़ी काकडि़यां खाने से युवती की मौत हो गई। इस संबंध में 21 एमजीएम भूरासर निवासी काशीराम की रिपोर्ट पर थाने में मर्ग दर्ज की गई है। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसका बड़ा भाई लालचंद परिवार सहित 21 एमजीएम भूरासर में रहता है। 21 मार्च को खेत में स्प्रे किया हुआ था। लालचंद की बेटी ज्योती ने गलती से स्प्रे की हुई काकड़ी खा ली, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मंगलवार रात को मौत हो गई।