बीकानेर,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को बीकानेर पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा किसानों को तोहफा, युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं को सशक्त करने वाला बजट विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज बताया है ‘नए भारत’ को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी और विश्व का ग्रोथ इंजन बनाने का मार्ग प्रशस्त करने वाला बताया है विनिर्माण क्षेत्र में एमएसएमई के लिए लोन गारंटी योजना लाई जाएगी, जिसमें 100 करोड़ रुपये तक के कर्ज के लिए गारंटी की जरूरत नहीं होगी ये स्वागत योग्य है मुद्रा लोन की रकम अब 10 लाख से 20 लाख करने से छोटे उधमियों को लाभ मिलेगा। यह बजट बहुत ही ठोस राजकोषीय समेकन प्रस्तुत करता है। पहली बार, एक अभिनव योजना आई है जो देश की शीर्ष 500 कंपनियों में बड़ी संख्या में हमारे युवाओं को इंटर्नशिप देने में सक्षम है।