बीकानेर,जयपुर,राजस्थान सरकार ने महाकुंभ मेला प्रयागराज में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सुविधा का प्रबंध किया है. राज्य सरकार ने तीर्थराज प्रयागराज में एक विशेष राजस्थान मंडप तैयार करवाया है, जहां राजस्थान से आने वाले श्रद्धालुओं को निःशुल्क आवास, भोजन और चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.
राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में कुंभ का विशेष महत्व है और इसे सभी सिद्धियों का साधन माना गया है. उन्होंने बताया कि 12 वर्षों के अंतराल पर आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक प्रयागराज में चलेगा. इस दौरान प्रमुख स्नान पर्व जैसे मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के शाही स्नान आयोजित होंगे. मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इन सुविधाओं का लाभ उठाते हुए महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान, दर्शन और पूजन करके अलौकिक अनुभव प्राप्त करें.