
बीकानेर,बीकानेर में गाडिय़ों के लिए सीएनजी स्टेशन खोलने और इंडस्ट्री के लिए गैस मुहैया करवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही जल्द घरों तक पाइप लाइन से गैस पहुंचाने का काम किया जाएगा। इसको लेकर गैसोनेट सर्विस प्रा लि कंपनी के मार्केटिंग वाइस प्रेजिडेन्ट महेन्द्र सिंह ने गुरूवार को बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों ने पच्चीसिया से आगामी माह व्यापारियों के लिये एक सेमिनार आयोजित करने का आग्रह किया। जिसमें व्यापारियों को इससे होने वाले लाभ तथा अन्य बिन्दुओं की गहनता से जानकारी दी जा सके। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पच्चीसिया ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ की लंबित मांग पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के सकारात्मक प्रयासों से बीकानेर को गैस पाइप लाइन की सौगात मिल रही है । पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जयपुर एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा 20 अगस्त को आयोजित सेमिनार में गैस सम्बन्धी मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। सिंह ने बताया कि करणी इंडस्ट्रीयल एरिया में भंडारण-संचालन प्लान्ट जल्दी मूर्तरूप ले चुका है। करणी इंडस्ट्रीयल एरिया में भंडारण-संचालन प्लान्ट के शुरू होने से जिले की औद्योगिक इकाईयों को एलएनजी की सप्लाई भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस वक्त कंपनी का मूल उद्देश्य बिना किसी लाभ के उद्यमियों को लाभान्वित करना है।कम्पनी का दावा है कि घरेलू सिलेण्डर की गैस जहां करीब 70 रुपए किलो मिलती है। वही पाइप लाइन से पीएनजी गैस सिलेण्डर से सस्ती मिलेगी। उन्होंने बताया कि पाइप लाइन से मिलने वाली पीएनजी हल्की होती है। ऐसे में वह ज्यादा सुरक्षित होगी। इसका उपयोग करना सरल होगा। पूरी तरह से नेचुरल होने के चलते पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा। पेट्रोल वाहनों में तेल की जगह सीएनजी के उपयोग से खर्च कम होगा और प्रदूषण नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इसकी सप्लाई 24 घंटे चालू रहेगी। इतना ही नहीं कम रखरखाव में चोरी का खतरा भी नहीं है और न ही भंडारण की आवश्यकता है।