
बीकानेर,राजकीय डूंगर कॉलेज, बीकानेर के भूविज्ञान विभाग में एलुमनी सोसायटी की कार्यकारी बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें विभाग के विद्यार्थियों और पूर्व छात्रों के कल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इस विशेष अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र पुरोहित को जियोलोजी एलुमनी सोसायटी का मानद सदस्य बनाया गया तथा विभागाध्यक्ष प्रो. देवेश खंडेलवाल द्वारा सोसाइटी में आत्मीय स्वागत किया गया। बैठक के उपरांत, विभाग के वरिष्ठ पूर्व छात्र श्री नवीन डूडी और श्री दामोदर तंवर द्वारा पूर्व में आयोजित भूविज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और फील्ड फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को पदक, प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर को यादगार बनाते हुए श्री नवीन डूडी और श्री दामोदर तंवर ने अपने कॉलेज जीवन की मधुर स्मृतियाँ साझा कीं। उन्होंने अपने अनुभवों से सीख लेने और भूविज्ञान के क्षेत्र में नए अवसरों को पहचानने का संदेश दिया, जिससे छात्रों में एक नया जोश और आत्मविश्वास देखने को मिला। प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र पुरोहित ने अपने संबोधन में कहा कि एलुमनी सोसायटी विभाग और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सेतु का कार्य कर रही है। इस सोसाइटी के आजीवन सदस्य बनकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। एलुमनी सोसायटी के अध्यक्ष प्रो. शिशिर शर्मा ने कहा कि विभाग के पूर्व एवं वर्तमान छात्रों के बीच सशक्त नेटवर्क स्थापित करना सोसायटी का मुख्य उद्देश्य है, जिससे शैक्षणिक और व्यावसायिक प्रगति को बल मिलेगा। विभागाध्यक्ष प्रो. देवेश खंडेलवाल ने विभाग की शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए इस प्रकार की पहलों को विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक और सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। सोसायटी के सचिव डॉ. देवा राम ने आश्वस्त किया कि पूर्व छात्रों और विभाग का यह सहयोग विद्यार्थियों को नए अवसर प्रदान करेगा और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजय कुमार मटोरिया ने कुशलतापूर्वक किया, वहीं आयोजन को सफल बनाने में श्री रामनिवास धेतरवाल और सुश्री सरोज अमेरिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस बैठक में कई वरिष्ठ पूर्व छात्र, विभागीय संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस कार्यक्रम को एक यादगार अवसर बना दिया।