
बीकानेर,महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का 1अगस्त को सत्रारंभ पर विभाग में टिका लगाकर स्वागत किया गया एवं इंडक्शन प्रोग्राम के माध्यम से उन्हें विश्वविद्यालय के मूल्यों, संस्कृति, नियमों और प्रक्रियाओं से परिचित कराया गया, ताकि वे प्रभावी ढंग से अपनी भूमिका निभा सकें और विभाग का हिस्सा बन सकें। शिक्षकों द्वारा प्रथम पाठ के रूप में छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा दी गई जिसके तहत विभाग के सामने स्थित उद्यान में नीम, करंज, शीशम इत्यादि छायादार वृक्षों के अतिरिक्त टिकोमा, नागचंपा, बोगनवेलिया जैसे फूलों के पौधें भी लगाएं गए। विभाग की संयोजक डॉ संतोष कंवर शेखावत ने बताया कि इस अवसर पर छात्रों का मार्गदर्शन करने हेतु प्रोफेसर अनिल कुमार छंगाणी, डॉ प्रभुदान चारण, डॉ सीमा शर्मा, डॉ प्रगति सोबती, कुलदीप जैन सहित विभाग के सभी अतिथि व्याख्याता एवं विभाग के सीनियर छात्र भी उपस्थित रहे।नव प्रवेशित छात्रों ने विभाग के सौंदर्यकरण हेतु गमलों में लगे सुंदर पौधें भेंट किए एवं अपने द्वारा लगाए गए पेड़ों की देखभाल करने का संकल्प भी लिया।