Trending Now

जयपुर। राजस्थान की सियासत में जिस उठापटक का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था आखिरकार उसकी शुरुआत हो चुकी हैं। राजस्थान मंत्रिमंडल में फेरबदल का दौर शुरू हो चुका है। गहलोत मंत्रिमंडल के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है। इन तीनो मंत्रियो ने सोनिया गाँधी को लिखे पत्र में इस्तीफे की पेशकश की है। रघु और हरीश क्रमश: गुजरात व पंजाब के प्रभारी है। जबकि डोटासरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष है। एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को फॉलो करते हुए संभवत: यह इस्तीफे दिए है।

Author