Trending Now












बीकानेर,देश आज सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मतिथि को शिक्षक दिवस के रूप में मना रहा है। भारत में शिक्षक दिवस की स्थापना का इतिहास 62 साल पुराना है. शिक्षक दिवस की नींव 5 सितंबर 1962 को पड़ी. यह दिन भारतीय शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने के लिए समर्पित है. इसी दिन भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था.। राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर, जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मान किया जा रहा है ।बीकानेर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डाईयां, नालबडी, बीकानेर की अध्यापिका गीता तंवर का 1 से 5 वर्ग में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए चयन हुआ। जिन्हें मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा, बीकानेर द्वारा आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनीषा अरोड़ा द्वारा अध्यापिका गीता तंवर को साफा व माला पहनाकर,स्मृति चिन्ह के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Author