बीकानेर,सिंधी समाज के प्रमुख महोत्सव चेटीचंड के तीसरे चरण मे समाज के लोगो ने शनिवार को सिंधी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी । भगवान झूलेलाल को पारंपरिक सिंधी भजनों से रिझाया। पूज्य बहराना साहिब की पूजा की। जेको चवंदो झूलेलाल तहिंजा थिंदा बेड़ा पार उद्घोष से क्षेत्र को गुंजायमान बना दिया।
लिलिपॉंड में पानी के बीच पल्लव मछली पर सवार भगवान झूलेलाल की आदम कद छवि के सम्मुख बहराना साहिब की पवित्र ज्योति प्रज्वलित कर आरती की गई। भगत मनीष श्याम वाधवानी किशोर मोतियानी सरला देवी भारती ग्वालानी वर्षा लखानी आदि समाज के प्रबुद्ध जनों ने दीप प्रज्ज्वलित किया व भजनों पर झूमे । देवी नवानी मीना सदरंगानी निर्मला रुक्मणि के सान्निध्य में पल्लव अरदास की गई। संत कंवरराम सिंधी ट्रस्ट के किशन स्दारंगानी व तेजप्रकाश वलीरमानी ने बताया कि महोत्सव के चौथे चरण में परदेसियों की बगीची रानी बाजार स्थित इष्टदेव झूलेलाल जी के मंदिर में दीपमाला का अनुष्ठान किया जायेगा। चंद्रा देवी राजेश्वरी पृतम्वनी द्वारा अंत में पल्लव डालकर देश मे अमन चैन व सुख समृद्धि की अरदास की गई।
किशन सदारंगानी 9414952790