Trending Now












बीकानेर,स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए अंगदान जीवनदान महाभियान के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों में बेहतर प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा के नेतृत्व में नर्सिंग संस्थानों में पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें से राजीव गांधी नर्सिंग स्कूल की छात्रा गज़ाला अब्बासी पहले स्थान पर रही। चयन समिति में एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह, ईशान पुष्करणा व रविंद्र सिंह शेखावत शामिल रहे। इसी प्रकार फ्लेक्स प्रदर्शन गतिविधि में जिले की उन निजी अस्पतालों ने प्रतिभागिता की जो मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध है। इनमें से सर्वश्रेष्ठ गतिविधि आयोजन के लिए एमएन अस्पताल को चुना गया जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर श्रीराम हॉस्पिटल व आरोग्यम हॉस्पिटल रहे। चयन समिति में डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता, जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य तथा डीपीसी ईशान पुष्करणा शामिल रहे। इसी के साथ 3 अगस्त से शुरू हुए अंग दान जीवन दान महादान पखवाड़े का विधिवत समापन हो गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों, ब्लॉक सीएमओ, बीपीएम सहित चिकित्सा अधिकारियों व स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

Author