बीकानेर,ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला द्वारा आज ऋषि पंचमी पर धरणीधर तालाब में श्रावणी कर्म पाठशाला के प्राचार्य शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा जी के सानिध्य में हेमाद्रि संकल्प दस विधि स्नान देवऋषि पितृ तर्पण किया गया।
शाला के वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि स्नानकर्म के पश्चात धरणीधर स्थित राकावत ऋगवेदी ब्राह्मण भवन प्रांगण में गणेश,रूद्रकलश, नवगृह, मातृका पूजन के बाद ऋषि पूजन व ऋषि वंशावली का वाचन कर आरती के पश्चात महाप्रसाद व्रत पूर्ण किया गया।
ज्ञात अज्ञात पापो के नाश करने वाले श्रावणीकर्म की महिमा संस्था के संस्थापक पंडित बंशीलाल शर्मा ने बताया की ऋषि पंचमी पर हमारे पूर्वजों का स्मरण व गायत्री उपासना का कर्म है । कर्म में पं नारायण शर्मा, सवाई उपाध्याय, ओम प्रकाश ऋगवेदी,गोपीकिशन स्वामी,सांवरमल शर्मा,मधुसूदन,राजा पुरोहित, पं जीवनदत्त उपाध्याय, पं संदीप पुरोहित, प्रकाश मोदी,प्रतीक पारीक ,रामाववतारसिंह,कमलकांत शर्मा,हर्षित श्रीमाली,आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।