बीकानेर, अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की जिला शाखा गायत्री शक्तिपीठ पुरानी गिन्नानी बीकानेर में सोमवार को गुरु पूर्णिमा इस बार समर्पण पर्व के रुप में मनायी जायेगी। गायत्री परिवार ट्रस्ट प्रबंध ट्रस्टी पवन कुमार ओझा ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ पर रविवार प्रातः से सोमवार प्रातः तक चौबीस घंटे गायत्री मंत्र का अखंड जप किया गया। सोमवार को प्रातः गायत्री माता, गायत्री परिवार संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य, सावित्री माता तथा कुण्डलिनी माता का विशेष श्रंगार किया जायेगा। प्रातः 8:00 बजे से गायत्री यज्ञ किया जायेगा जिसमें एवं गुरु दीक्षा, यज्ञोपवीत, विद्यारंभ एवं पुसंवन संस्कार निःशुल्क करवाये जायेंगें। वहीं शाम को 6:00 बजे से दीप यज्ञ के साथ भक्ति संगीत संध्या के साथ गुरु पुर्णिमा पर्व मनाया जायेगा। जिला समन्वयक करनीदान चौधरी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा उत्सव इस बार समर्पण पर्व के रुप में मनाया जा रहा है जिसमें गायत्री परिजन अपनी उपासना, साधना तथा आराधना की समर्पण क्षमता को निरन्तर बढ़ायेंगें।