Trending Now












बीकानेर,नेशनल मेडिकल कमीशन के निर्देशानुसार तथा सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी के मार्गदर्शन में बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन के प्रथम प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मेडिकल कॉलेज में दिनांक 6 से 8 अक्टूबर तक संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में 30 चिकित्सक शिक्षको को प्रशिक्षण दिया गया। इस हेतु एन. एम. सी की कॉर्डिनेडर डॉक्टर बुशरा फिजा उपस्थित रही। प्रशिक्षण देने वालो में डॉक्टर रेणु सेठिया, डॉक्टर तरुणा स्वामी, डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार, डॉक्टर महेन्द्र, डॉक्टर विनोद छीपा व डॉक्टर बाबुलाल मीणा तथा डॉक्टर सुमिता तंवर ने एम.बी.बी.एस. विद्यार्थियो को किस तरह पढ़ाया जाये व पढ़ाने व परीक्षण बाबत नयी तकनीको व एन. एम. सी. के दिशा निर्देशों का विस्तृत प्रशिक्षण दिया। चिकित्सा शिक्षा एक सतत प्रक्रिया है व एक चिकित्सक स्वयं भी जिन्दगी भर सीखता है व नई तकनीकें उपयोग में लाता है। अतः समय समय पर प्रशिक्षण की आवश्यकता रहती है। इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर सोनी ने कहा की भविष्य में भी अन्य सभी डॉक्टर्स को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि चिकित्सकिय स्तर में नियमति वृद्धि हो पाये साथ नैतिक सेवाएं दी जा सके। उल्लेखनीय है की एनएमसी में ऐसे प्रशिक्षणों को अनिवार्य कर दिया है।

Author