Trending Now


 

 

बीकानेर,नोखा,सिविल ओर आपराधिक मामलों में ऑनलाइन केस दायर करने में पक्षकारों को आ रही समस्याओं को देखते हुए गौतम लॉ चैम्बर ने न्यायिक डिजिटलीकरण के प्रयासों को और मजबूत करने के लिए ई-फाइलिंग असिस्टेंस सेंटर की नई शुरुआत की है। यह सेंटर नोखा तहसील रोड पर स्थापित किया गया है। गौतम लॉ चैंबर के प्रवक्ता एडवोकेट विनायक चितलंगी ने बताया कि भारतीय न्यायपालिका द्वारा ई-कोर्ट्स परियोजना के तहत अपनाई जा रही ई-फाइलिंग प्रणाली अब वकालत और मुकदमों का अहम हिस्सा बन चुकी है। लेकिन बहुत से अधिवक्ताओं और वादकारियों को इस डिजिटल प्रक्रिया को समझने में कठिनाइयाँ आती हैं। इन्हीं चुनौतियों को आसान बनाने के लिए गौतम लॉ चैम्बर ने यह ई-फाइलिंग असिस्टेंस सेंटर शुरू किया है। जिसमें आमजन को याचिकाओं की ड्राफ्टिंग एवं स्वरूपण (कोर्ट नियमों के अनुसार),दस्तावेजों की स्कैनिंग, ओसीआर और PDF/A कन्वर्ज़न, डिजिटल सिग्नेचर (DSC) सहायता एवं समस्या समाधान के साथ ही न्यायालय की आधिकारिक ई-फाइलिंग पोर्टल पर दस्तावेज़ अपलोड व फाइल करना, न्यायालय शुल्क का ऑनलाइन भुगतान, ई-फाइलिंग की रसीदें एवं केस एक्सट्रैक्ट की प्रिंट सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस पहल का उद्देश्य अधिवक्ताओं, वादकारियों और पार्टी-इन-पर्सन आवेदकों को डिजिटल न्याय व्यवस्था से सहज रूप से जोड़ना है। यह सेंटर गोपनीयता, पारदर्शिता और प्रोफेशनल सहयोग सुनिश्चित करता है।

Author