Trending Now




बीकानेर। त्रिशलानंदन वीर की जय बोलो महावीर की, तपस्वियों की अनुमोदना के साथ ही शुक्रवार को 28 दिवसीय गौतमलब्धि तप प्रारंभ हुआ। श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्री संघ के अध्यक्ष रिखबचंद सिरोहिया ने बताया कि गौतम लब्धि तप की शुरुआत माँ लक्ष्मी, माँ सरस्वती, भगवान गौतम स्वामी के साथ गौतम लब्धि कलश के पूजन के साथ की गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जितेन्द्र कोचर ने बताया कि साध्वी सौम्यप्रभा, साध्वी सौम्यदर्शना, साध्वी अक्षयदर्शना एवं साध्वी परमदर्शना के सान्निध्य में पूजन किया गया। साध्वी सौम्यदर्शना ने कहा कि भगवान गौतम स्वामी के पास अनन्त लब्धियां थी। तप करके हम भी उन लब्धियों की प्राप्ति कर सकते हैं। साध्वीश्री ने कहा कि तप ऐसा मार्ग है जिस पर चलकर आपको पुण्य तो मिलेगा ही साथ ही धर्म पुरुषार्थ की भी प्राप्ति होगी। लब्धि कलश पूजन में माणकचंद सेठिया, गौतम स्वामी पूजन में सुरेन्द्र व कुसुम जैन बद्धाणी परिवार, लक्ष्मी पूजन में विकास सिरोहिया व सोहिनी देवी कोचर, सरस्वती पूजन में विमलचंद व शारदा देवी कोचर उपस्थित रहे। पूजन के दौरान रौनक कोचर, रोहित कोचर व सुमित कोचर ने भजनों की प्रस्तुति दी। पूजन के पश्चात कलश को सिर पर रख कर रांगड़ी चौक पौषधशाला से प्रस्थान कर कोचरों के चौक स्थित पुरुष उपासरे में स्थापित किया गया। इस दौरान 28 दिवस तक चलने वाली अखंड ज्योत का लाभ ताराचंद चाँदमल कोचर कोचर परिवार तथा कुंभ कलश का लाभ मोहनलाल माणकचंद शांतिलाल अजय सेठिया परिवार ने लिया। संघ पूजा मूलचंद, पुष्पा देवी सुरेन्द्र जैन बद्धाणी परिवार द्वारा तथा सामूहिक एकासन के लिए मोहनलाल सेठिया परिवार लाभार्थी बने।

Author