Trending Now












बीकानेर गौशाला संघ ने आज बापेऊ गोशाला में श्री डूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र की गौशालाओं का प्रशिक्षण एवं कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन कथावाचक आसाराम जी महाराज के पावन सानिध्य में किया गया, इस महती आयोजन में संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ वीरेंद्र कुमार जी नेत्रा, बीकानेर गोपालन शाखा के अधिकारी डॉ राजेंद्र जी स्वामी, वह पशुपालन विभाग के सहायक सूचना अधिकारी गोपाल सिंह जी नाथावत, बीकानेर गोशाला संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश कुमार जोशी वह श्री डूंगरगढ़ प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा थे

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष सूरजमालसिंह नीमराना ने बताया कि इस प्रशिक्षण में गौशालाओं को वर्तमान अनुदान के विषय में नई गौशाला को अनुदान किस प्रकार मिले उसकी जानकारी, बिल वाउचर किस प्रकार तैयार करने हैं, कौन-कौन से महीने के बिल वाउचर अनुदान में लगेंगे, उसकी जानकारी, नया टैग रजिस्टर लगाना है, उसकी जानकारी आदि विस्तार से बताई गई।
बीकानेर गौशाला संघ के महामंत्री निरंजन सोनी ने कहा कि बीकानेर गोशाला संघ के द्वारा पशुपालन विभाग के सहयोग से गौशाला संचालकों का एक दिवसीय मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिले के सभी गौशाला संचालक तहसील के अनुसार संबंधित दिनांक और स्थान पर पधार कर मार्गदर्शन और प्रशिक्षण आवश्यक रूप से लेवे,यह मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण आगामी अनुदान, गौशाला प्रबंधन, गोशाला संचालन, आदि विषयों को लेकर दिया जा रहा।
इस अवसर पर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश कुमार जोशी ने कहा कि इस प्रशिक्षण में सभी नई पुरानी गौशालाओं के सदस्य सादर आमंत्रित हैं, और जो नई गोशाला खोलना चाहते हैं अथवा जिन नई गौशाला का पंजीयन हुआ है, वह भी इस महती बैठक में आकर गौशाला संचालन किस प्रकार किया जाए, उसका लाभ ले सकते हैं। हैं। इस प्रशिक्षण में विशेषकर गौशाला के अध्यक्ष मंत्री उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष व प्रबंधक अथवा जो नियुक्त व्यक्ति है, उन्हें प्रशिक्षण व मार्गदर्शित किया जा रहा है।
इस अवसर पर बीकानेर गोशाला संघ के उपाध्यक सत्यनारायण स्वामी ने बताया कि वर्तमान में 5 महीने के अनुदान के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है 01 नवंबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक का समय तय किया गया है, इस अनुदान को कैसे लिया जाए, नई गौशाला अनुदान में केसे सम्मिलित हो सकती हैं, और क्या-क्या समस्याएं आएगी, उनका समाधान क्या रहेगा, अनुदान का प्रारूप क्या रहेगा, उन सभी विषय पर गोपालन विभाग वह संगठन के वरिष्ठ सदस्यों ने हमारा मार्गदर्शन किया।
इस बैठक, डॉ वीरेंद्र कुमार जी नेतरा,डा. राजेंद्र जी स्वामी, गोपाल सिंह जी नाथावत ने गौशालाओं का मार्गदर्शन किया।
श्री डूंगरगढ़ प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से गौशाला का सुव्यवस्थित संचालन होगा सरकार व संगठन इस प्रकार के प्रशिक्षण हमेशा करवाते रहें। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि ने श्री पुरुषोत्तम गौशाला बापेऊ के अंदर 10 लाख का काम करवाने की घोषणा की।
आज की बैठक में संगठन नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष मालाराम जी सारस्वत, बापैऊ के सरपंच प्रतिनिधि ज्ञाना राम ज्यानी, शेराराम गोदारा, नंदू सिंह राजपुरोहित, बापैऊ कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष मनीष महिया, बाबूलाल धनेरू, मनोज पारीक, जगदीश राजपुरोहित, नारायण सिंह धीरदेसर, भैराराम नाई, जेठ नाथ, फुल नाथ, नंदलाल बियानी,जगमाल सिंह जी इनपलसर, नंदलाल, जय सिंह बरजांगसर,अगर सिंह कोटासर, मामराज, देवीलाल,रामचंद्र जी, सुखदेव सिंह राजपुरोहित, तोलाराम जी चोटिया, मालाराम जी, किशोरी लाल पारीक वह श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र की आडसर, बाना, रेडी, बापेउ,कितासर,मोमासर,लालासर,तोलियासर, जेतासर, गुसाईसर बड़ा,झंझेउ, लखासर ,देराजसर, राजेडु, सोनियासर,सोनियासर गोदारान, वडेला, बिग्गा बास रामसरा, बीग्गा, श्री डूंगरगढ़, दुलचासर, सूडसर, धीरदेसर चोटियां, लिखमादेसर, हिमासर,बनीसर, पुंदलसर, कल्याणसर नया, कुनपालसर कल्याणसर पुराना,उपनी आदि श्री डूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र की गौशाला संचालकों ने भाग लिया। आगामी बैठक लुणकरणसर तहसील क्षेत्र की गौशालाओं का मार्गदर्शन व प्रशिक्षण 4 दिसंबर 2022 शिव जंभेश्वर गौशाला रोझा ग्राम रोझा तहसील लूणकरणसर बीकानेर में आयोजित किया जाएगा।

Author