Trending Now




बीकानेर,क्रांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी भाई देसाई के नेत्रत्व में चल रही गौरव यात्रा का समापन समारोह दिल्ली स्थित राजघाट पर 1 जून को होगा । ज्ञात रहे की तीरंगा गौरव यात्रा 6 अप्रेल को साबरमती आश्रम से पद यात्रा के रूप में प्रारभ हुई थी व 1 जून को लगभग 1450 कि. मी. पद यात्रा पूर्ण कर 1 जून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थत राजघाट पर पूर्ण होगी। इस उपल्क्ष में भारत वर्ष के तामाम प्ररांतों के सेवा दल के सेवादार दिल्ली पहुंचेगे जहा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहूल गांधी सभी का अभिवादन करेंगे व वहाँ पहुँचे सभी सेवादल के साथियों से अपने विचार सांझा करेगें।
समापन समारोह के लिए आयोजित कर्यक्रम में बीकानेर के सेवादल सदस्यों का भी विषेष योगदान रहेगा । आयोजन समिति ने बीकानेर को महत्वपूर्ण जिम्मेदार सोपीं है जिसके र्निवाहन के लिए आज एक बैठक का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता शहर सेवादल अध्यक्ष अनिल व्यास व प्रदेष उपाध्यक्ष कमल कल्ला की उपष्थिति में हुई। तैयारियों से समंब्धित इस महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय हुआ कि लग – भग 200 सेवादल के सदस्य 31 मई को बस द्वारा दिल्ली कुच करेंगे। बैठक में इस आयोजन के लिए 3 समितियों का गठन किया गया जिसमें भोजन, आवास व परिवाहन समिति है। यह समितियां सभी सेवादल सदस्यों के इस आयोजन को सम्पन्न करने का जिम्मा उठाएगें। बैठक में यह तय हुआ कि परिवाहन समिति का जिम्मा रईस अलि, ओमप्रकाष व प्रफूल हटिला का होगा। यह सदस्य समापन्न समारोह मे जाने वाले सदस्यों के परिवहन का संयोजन करेंगे वहीं दिल्ली में आवास वयवस्था का संयोजन आनद परिहार, ब्रिजमोहन व्यास व मदन पुष्करना करेंगें। साथ ही भोजन व्यवस्था का जिम्मा मोहित बिस्सा, गौरव मुघड़ा व मोहमम्द हसन का रहेगा। बैठक में विरेंद्र किराडू, देवेष दूजारी, मोती पंडित, असलम, मनोज नायक, कमल हर्ष सहित सेवादल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Author