
बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक (DRM) के रूप में गौरव गोविल ने बुधवार (30.07.25) को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने डॉ. आशीष कुमार के स्थान पर यह जिम्मेदारी संभाली है।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात गौरव गोविल ने मंडल कार्यालय में अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की और बीकानेर मंडल की कार्य प्रणाली एवं प्राथमिकताओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मंडल के समग्र विकास, यात्री सुविधाओं में सुधार और संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और मंडल के प्रमुख कार्यों की रूपरेखा से अवगत कराया।
गौरव गोविल अनुभवी रेल अधिकारी हैं और भारतीय रेलवे में “इंडियन रेलवे इंस्टिट्यूट ऑफ़ सिग्नल इंजीनियरिंग एंड टेलीकम्युनिकेशन” (IRISET) सिकंदराबाद में सीनियर प्रोफेसर के पद पर पदस्थ थे।