Trending Now

 

 

 

बीकानेर,माली सैनी समाज बीकानेर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘गौरव गाथा माली सैनी समाज रत्न सम्मान समारोह दूसरे दिवस शनिवार को करीब 1326 सामाजिक बंधुओं का सम्मान हुआ। माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती मंदिर में आयोजित समारोह में शनिवार को समाजबंधुओं का जबरदस्त उत्साह दिखा। समारोह में योगी विलासनाथजी महाराज का मुख्य अतिथि के रूप में सान्निध्य रहा। इस दौरान विष्णु कुमार सैनी, सभापति चौमू, अंजू सैनी राष्ट्रीय प्रवक्ता ओबीसी भाजपा, समुद्रसिंह समाजसेवी जोधपुर, भूपेन्द्र सिंह समाजसेवी जोधपुर, अणताराम जैतारण, गिरधारी सांखला फलौदी, गोबररामजी फलौदी, रामादीन देवड़ा भोपालगढ़, नरसिंह देवड़ा फलौदी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। अतिथियों ने समाज के इस वृहद आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान सबको प्रोत्साहित करता है तथा समाजबंधुओं के लिए प्रेरणादायी होता है। अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक यानि लगातार आठ घंटे तक प्रतिभाओं का सम्मान हुआ। शनिवार को प्रतिभा रत्न श्रेणी सम्मान में वर्ष 2023, 2024 एवं 2025 में 10वीं/12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, कॉलेज व यूनिवर्सिटी स्तर पर टॉपर्स तथा राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही महिलाएं व युवा जिन्होंने हैंडीक्राफ्ट, ब्यूटी पार्लर, डिजाइनिंग, कंप्यूटर शिक्षा आदि क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता हासिल की है। वे व्यक्ति जो वर्तमान में सरकारी सेवाओं, डॉक्टरी, वकालत या अन्य पेशेवर क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं तथा वे व्यक्तित्व जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाज और देश का गौरव बढ़ाया है उन समाज बंधुओं को प्रतिभा रत्न श्रेणी से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मेघराज टाक, नंदकिशोर गहलोत एवं राघव सोलंकी द्वारा किया गया। अध्यक्ष भाटी ने बताया कि रविवार को प्रेरणा रत्न श्रेणी में व्यापारी वर्ग के वे लोग जिन्होंने विषम परिस्थितियों में संघर्ष कर अपना व्यवसाय स्थापित कर सफलता हासिल की है। वे राजनीतिक प्रतिनिधि जो सक्रिय राजनीति में समाज की आवाज़ बने हैं। वकील, जज व प्रशासनिक अधिकारी जो समाज का मार्गदर्शन कर रहे हैं। पत्रकारिता व डिजिटल मीडिया/सोशल मीडिया से जुड़े वे लोग जिन्होंने कठिन समय में समाज की बात को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया और समाज का गौरव बढ़ाया। वे व्यक्तित्व जिन्होंने अपनी मेहनत और संघर्ष से समाज को नई दिशा दी है।

Author