












बीकानेर,बीकानेर के होनहार बॉक्सर गौरव सिंह शेखावत एवं जयवर्धन सिंह बिदावत का राष्ट्रीय स्कूली (14 वर्ष आयु वर्ग) बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चयन हुआ है।
सुरेन्द्र सिंह भाटी, खेलकूद प्रभारी, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर ने बताया कि यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 26 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2025 तक नोडल खेल केंद्र, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, गुना (मध्य प्रदेश) में आयोजित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बॉक्सर गौरव सिंह शेखावत एवं जयवर्धन सिंह बिदावत, बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ के प्रशिक्षु हैं। कोच राठौड़ एवं दोनों खिलाड़ियों की सतत मेहनत, अनुशासन और लगन का ही परिणाम है कि आज बीकानेर के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस उपलब्धि पर दानवीर सिंह भाटी, रविन्द्र व्यास, सहायक प्रशासनिक अधिकारी मनोज ओझा, विजेन्द्र रंगा, प्रदीप सिंह शेखावत, मक़बूल हुसैन सोढ़ा, दिलकान्त माचरा, मो. जावेद, भैरूरत्न ओझा किशनलाल एवं पूरण सिंह सहित सभी खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों एवं कोच को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
