बीकानेर, पुष्करणा सावा में कन्याओं की शादी करने वालों के लिए गौ धन मित्र ने हवन कण्डे का निःषुल्क सुविधा मोहता चौक के संस्कृति पाटा से वितरण का कार्य आरंभ कर दिया है। रोजाना हवन कण्डे की सुविधा दी जा रही है । गौ धन मित्र के प्रबंधक श्री महेन्द्र जोशी ने बताया कि गौमाता की सेवा करना का इससे अच्छा अवसर हम को कभी नही मिल सकता पुष्करणा सावा में हमारी परंपरा व हमारी विरासत को कायम रखने में पुष्करणा सावा की जो भूमिका है उसका अनुसरण अन्य समाज के लोग भी करने लग गए है सामुहिक विवाह एक छत के नीचे हमारे बीकानेर की पहचान बन गयी है । वर्षों से चली आ रही हमारी परंपरा को नई युवा पीढि भी आगे ले कर जायेगी जिससे हमारी अर्थ व्यवस्था भी सुधरेगी व समय का भी बचत होगा । संस्कृति पाटे के श्री राजकुमार जी जोशी, श्री मांगीलाल जी जोशी, व बबला महाराज आदि हवन कण्डे की सेवा लोगों के घर घर व पाटा के माध्यम से दे रहे है । लोगों को इस सेवा का लाभ लेना चाहिए , श्री सत्यनारायण जोशी कोलकाता के श्री मनोज ओझा आदि अपने मित्रों के तन मन के साथ सेवा में जुटे हुए है ।
फ़ोटो व न्यूज़:- S N जोशी बीकानेर