
बीकानेर,गौ माता की जय हो,गाय हमारी हमारी माता है,गौ हत्या बंद करो,यह सब कहना कितना आसान है,किन्तु कभी ये नही सोचा कि इसी गौ माता के हम ही हमारी लापरवाही,अनदेखी के कारण हत्यारे बनते जा रहे है,क्योकि हम पॉलीथिन,प्लास्टिक निर्मित वस्तुओं के इतने आदि हो गये है कि हर खाद्य सामग्री में हम पॉलीथिन,प्लास्टिक निर्मित वस्तुओं का इस्तेमाल करते है,फिर उन्ही खाध सामग्री को यूज करने के बाद गली,मोहल्ले में फेंक देते है,किन्तु यह भूल जाते है कि इन्ही फेंकी हुई वस्तुओं को हमारी वो प्रिय माता खायेगी,जो उस बेजुबान माता के लिए काल का ग्रास बनेगी,उसको फेंकते समय हम ये भूल जाते है कि जिसे हम गौ माता कहते है,जिनके लिए हम सभी सरकार से गौ हत्या बंद करने की मांग करते है,किन्तु ये नही मानते की इसके अप्रत्यक्ष हत्यारे हम भी है । इस पॉलीथिन ने आज हमारे पर्यावरण का सत्यानाश कर दिया,किन्तु हम कितने मजबूर है कि इन्हें छोड़ नही सकते । जब तक पॉलीथिन का सम्पूर्ण बहिष्कार नही होगा,पर्यावरण बचाने की मांग करना,गाय को माता कहना,ये बेईमानी होगी ।
पॉलीथिन भगाओ,गौ माता,पर्यावरण बचाओ,अपने गली,मोहल्ला,गांव,शहर को स्वच्छ बनाओ ।