
बीकानेर,गौ महाकुंभ गौ टैक 2025 जयपुर में आयोजन को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर गौ उद्यमिता, संरक्षण-संवर्धन और विकास की दिशा में काम करने वाले देश के प्रमुख लोगों ने एक मंच से डा. वल्लभ भाई कथीरिया के संयोजन में विभिन्न पहलूओं पर विचार किया। गौ महाकुंभ- गौ टैक जयपुर 2025 आयोजन को लेकर यह चौथी बैठक थी। गौ महाकुंभ जयपुर टैक 2025 30 मई से 2 जून विधाधर नगर स्टेडियम जयपुर की तैयारी को लेकर इस वर्चुवल बैठक में गो सेवा आयोग के अध्यक्षों ने आयोजन में राष्ट्रीय स्तर पर पूरा सहयोग देने का वादा किया, बल्कि गौ महाकुंभ- गौ टैक जयपुर के आयोजन को सामुहिक जिम्मेदारी माना। गौ महाकुंभ के उपाध्यक्ष भरत राजपुरोहित ने आयोजन की पृष्ठभूमि रखी। इस दौरान सभी गो सेवा आयोग के अध्यक्षों से आग्रह किया गया कि उनके प्रदेशों में जो लोग गो उत्पाद बनाते हैं उनसे सम्पर्क कर अधिकाधिक लोगों को इस महाकुंभ में शामिल किया जाए। साथ ही सभी राज्य के मुख्य सचिव और मुख्यमंत्रियों को आयोजन की रूपरेखा भेजी जाए। वहीं से तय किया जाए की सभी राज्यों की गौशालाएं भी उत्पाद लेकर महाकुंभ में पहुंचे। जयपुर के सभी वि.वि., कालेज और स्कुलों के विद्यार्थी गौ टैक देखने आवश्यक रूप से पहुंचे।
गो सेवा के पूर्व राष्ट्रीय प्रमुख शंकर लाल भाई ने गौ महाकुंभ को आडम्बर रहित, पोलिथीन मुक्त, कम खर्च में करने की सलाह दी। पूरे देश में गो प्रशिक्षण केन्द्र शुरु करने, गो उत्पाद विक्रय केन्द्र, गो संवर्धन, गो आधारित खेती, गो नंदी शाला, 10 किलो दूध की गाय, बैल चालित टैक्ट्रर को बढ़ावा दैना आदि योजनाओं की जानकारी दी। सभी आयोग अध्यक्षों से कहा कि वे अपने राज्यों में गौ उत्पादों को जीएसटी मुक्त या 5 प्रतिशत तक जीएसटी लागू करवाने का प्रयास करें।
सुनिल मानसिंघका ने गौ उत्पाद बनाने की सरल तकनीकी और विधियों, रोग निदान, स्वदेशी स्टोर, तेल घाणी, आटा चक्की में बैल की ऊर्जा का उपयोग सम्बन्धी जानकारी दी। राजस्थान सरकार ने बैलों से खेती को प्रोत्साहित करने के लिए किसान को 30 हजार रुपए देगी। राजस्थान गौ सेवा संघ की ओर से इसकी स्टाल्स लगवाने की बात कही। गौ सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्याम बिहारी ने उत्तर प्रदेश में गो सेवा आयोग की ओर किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी और कहा कि गौ महाकुंभ- गौ टैक जयपुर 2025 में आयोग का पूरा सहयोग रहेगा।
इस वर्चुवल बैठक में देश के सभी गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष, जीसीसीआई के संस्थापक अध्यक्ष, राष्ट्रीय कामधेनूं आयोग के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री वल्लभ भाई कथिरिया, गो सेवा आयोग के अध्यक्षों में , शेखर मुंदड़ा अध्यक्ष गौ सेवा आयोग महाराष्ट्र, स्वर्ण कुमार गर्ग अध्यक्ष गौ सेवा आयोग हरियाणा, राजेंद्र अठवाल अध्यक्ष गौ सेवा आयोग उत्तराखंड, विशेश्वर् सिंह पटेल अध्यक्ष गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़, सचिन शर्मा पूर्व अध्यक्ष गौ सेवा आयोग पंजाब, सुनील मानसिंहा उपस्थित रहे। सभी अध्यक्ष ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने का वादा किया। आयोजन अध्यक्ष डा. लाल सिंह ने धन्यवाद दिया।