Trending Now




दिल्ली।102 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानिए आज आपको कितना मिलेगा, देखे कीमत : नए साल की शुरुआत एक अच्छी खबर के साथ हुई है, राज्य के स्वामित्व वाली तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने 1 जनवरी, 2022 से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि (LPG Gas Cylinder Prize Hike) की है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 किलो वाणिज्यिक गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की कीमतों में प्रति सिलेंडर 100 रुपये तक की कटौती की है। हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि 1 दिसंबर को 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक की बढ़ोतरी की गई थी।

 

 

 

वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतें 1 जनवरी 2022 तक

आईओसी के मुताबिक 1 जनवरी 2022 को दिल्ली में एक कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत (Gas Cylinder Prize) 102.50 रुपये घटकर 1,998.5 रुपये हो गई है। मुंबई में 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) 102.50 रुपये घटकर 1,948.5 रुपये, कोलकाता में 101 रुपये कम होकर 2,076 रुपये और चेन्नई में 103.50 रुपये कम होकर 2,131 रुपये हो गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल ने 1 जनवरी से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कमी कर लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Author