Trending Now




श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,जाट समाज विकास समिति श्री डूंगरगढ़ के पर्यावरण संरक्षण संकल्प अभियान के तहत शुक्रवार को महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास में वृक्षारोपण कर अतिरिक्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ईश्वरराम गरुवा ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि मानव सभ्यता के विकास में पेड़ो का विशेष महत्व है । अधिकाधिक वृक्षारोपण कर प्राकृतिक सन्तुलन में सभी को अपना योगदान देना चाहिए ।समाजसेवी बीरबल देहडू ने कहा कि पेड़ धरती का श्रृंगार है । संसार की सुन्दर रचना के लिए हरियाली जरूरी है। उल्लेखनीय है कि कल बीरबल देहडू द्वारा तोलियासर ग्राम में बेघर हुए परिवारों को निशुल्क पटा देने की भी घोषणा की थी। कार्यक्रम में शिक्षा अधिकारी कुम्भाराम भुवाल,कर्मचारी नेता सुशील सेरडिया,छात्रावास यूनियन अध्यक्ष हरिराम पुनियाँ,भंवरलाल जाखड़,हनुमान महिया,सुगनाराम जाखड़, देवेन्द्रसिंह राहड़, ओमप्रकाश डूडी, ओमप्रकाश बाना,सुरजाराम गोदारा, पेमाराम चोटिया,शिवराम गोदारा, करणाराम गोदारा आदि ने पेड़ लगाकर अधिकाधिक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया ।

Author