Trending Now




बीकानेर नगर निगम क्षेत्र में पहले से ही सफाई व्यवस्था इतनी अच्छी नहीं थी, उस पर दीपावली के अवसर पर हुई आतिशबाजी व साफ-सफाई के बाद चहुंओर कचरे व गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। नगर निगम के सफाई कार्मिक दो दिनों से अवकाश पर है और कल रविवारीय अवकाश होने की वजह से शहर में एक दिन और कचरे व गंदगी का अम्बार देखने को मिलेगा।
सफाई के नाम पर खानापूर्ति
सफाई व्यवस्था विकेन्द्रीत होने के बावजूद पटरी पर नहीं लौट रही है। इधर सफाई कार्मिकों की मनमानी तथा सफाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है तो उधर ठेके पर चल रही कचरा संग्रहण व्यवस्था भी सिरे नहीं चढ़ पा रही है। बीकानेर में जिस हिसाब से जिस कदर शहर में चारों ओर गंदगी व कचरे के अम्बार नजर आ रहे है। उसको देखकर तो यही लग रहा है। बीकानेर शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर जितना नगर निगम व उसके सफाई कार्मिक जिम्मेदार है, कहीं न कहीं उतने ही आमजन भी। आमजन समझ रहा है कि यह तो नगर निगम की व्यवस्था है और उधर नगर निगम सफाई के नाम पर खानापूर्ति करने में जुटा हुआ है। ऐसे में बीकानेर स्वच्छता की श्रेणी में नहीं आ पा रहा है। जिसका खमियजा हम सभी को भुगतना पड़ रहा है।

Author