Trending Now

बीकानेर,आगामी नवरात्री के मौके पर शहर में मचने वाली गरबा की धूम को देखते हुए मानवधिकार सुरक्षा संघ की ओर से युवतियों को नि:शुल्क गरबा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

संघ की सामाजिक कार्यकर्ता यामिनि सोनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि  7 अक्टूबर से शुरू  हुई यह कार्यशाला आगामी 15अक्टूबर तक जूनागढ़ के पीछे आंनद निकेतन भवन में जा रहेगी । जिसमें  गरबा प्रशिक्षण कार्यशाला में शाम पांच बजे से आठ बजे तक युवतियों और महिलाओं को एक ताली, डांडिया,तीन ताली  समेत पारंपरिक गरबा नृत्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंगलवार को प्रशिक्षण शिविर में अरूण अग्रवाल, ममता सिंह, सुमन मुंदड़ा के सानिध्य में प्रशिक्षण दिया गया।

Author