Trending Now




Bikaner राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर बीकानेर मे भाग लेकर कोटा के रोवर्स ने किया कोटा संभाग का प्रतिनिधित्व |राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जयपुर के तत्वाधान मे राज्य स्तरीय राज्य पुरुस्कार रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 6 से 10 सितंबर तक स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र रीड़मलसर बीकानेर मे आयोजित किया गया जिसमे कोटा जिले से सीनियर रोवर मेट सौरभ सोनी के नेतृत्व मे 8 रोवर ने भाग लिया शिविर के दौरान बीएसएफ डीआईजी पुसपेन्द्र सिंह राठोड बतोर मुख्य अतिथि के रूप मे मोजूद रहे शिविर संचालक मानमहेन्द्र सिंह भाटि एवं सहसंचालक बाबू सिंह राजपुरोहित के मार्गदर्शन मे रोवर रेंजर को भारत पाकिस्तान सांचू बॉर्डर देशनोक करनी माता मंदिर आदि का भ्रमण करवाया 5 दिवसीय शिविर के दौरान रोवर रेंजर को वॉल क्लाइम्बिंग ज़िप लाइन टायर टनल आदि साहसिक गतिविधिया करवाई गयी इस अवसर पर सीओ स्काउट सिरोही नरेंद्र खोरवाल सीओ गाइड बीकानेर ज्योति रानी सीओ स्काउट पालि महेंद्र सिंह भाटी सीओ गाइड जोधपुर सूयेश लोढ़ा आदि मौजूद रहे कोटा पहुचने पर सहायक राज्य संघठन आयुक्त कोटा दिलीप कुमार माथुर सीओ स्काउट कोटा प्रदीप चित्तौड़ा ने रोवर्स को माला पहनाकर स्वागत किया रोवर लीडर एल सी अग्रवाल ने बताया की सीनियर रोवर मेट सौरभ सोनी ने कई बार अंतराष्ट्रीय स्तर पर एकमात्र प्रतिनिधि के रूप मे कोटा जिले का नाम रोशन किया जिससे कोटा को अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिली है |

Author