बीकानेर.कुख्यात बदमाश आनंदपाल सिंह और राजू ठेहट के बाद अब गैंगस्तर लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा पुलिस के निशाने पर है। पुलिस इन दोनों के खास गुर्गों की कुंडली तैयार की है। बीकानेर रेंज पुलिस कार्यालय ने संभागभर से गैंगस्टर बिश्नोई व गोदारा से जुड़े करीब एक हजार युवकों को चिन्हित किया है जो प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। अकेले बीकानेर में गोदारा से सीधे संपर्क में 500 लोग हैं। वहीं दूसरी ओर गोदारा का दावा है कि अकेले बीकानेर जिले में उसके दो हजार से अधिक गुर्गे हैं। पुलिस की भी हवाइयां उड़ी हुई है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने एक स्पेशल टीम को गैंगस्टर गोदारा के खास गुर्गों की कुंडली तैयार करने का जिम्मा सौंपा है।
पीएचक्यू से भी मिली है एक सूची
पुलिस सूत्रों की मानें तो करीब पांच महीने पहले पुलिस मुख्यालय से एडीजी क्राइम की ओर से गैंगस्टर रोहित गोदारा से सीधे-तौर पर संपर्क रखने एवं उसकी हरसंभव मदद करने वाले करीब 60 व्यक्तियों की सूची बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक को भेजी थी। इसमें बताया कि 60 लोग रोहित से सीधे संपर्क में हैं और 459 लोग सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में हैं। जिला पुलिस ने 60 खास और 459 लोगों की पूरी कुंडली तैयार कर ली है। यह लोग क्या काम करते हैं, इनकी चल-अचल संपति कितनी है। इनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज या नहीं। अगर मुकदमा दर्ज है तो किस तरह का और वर्तमान में उसका स्टेटस क्या है। यह काम बीकानेर रेंज कार्यालय में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक मनोज शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक आनंद शर्मा के नेतृत्व में एक टीम कर रही है।
रेंज में 1168 बदमाश, 25 की संपत्ति पर संकट
बीकानेर रेंज में 1168 आदतन अपराधी हैं, जिनमें से 1059 सक्रिय हैं। ऐसे में इन सक्रिय बदमाशों पर पुलिस को नकेल डालना जरूरी है। पुलिस विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीकानेर में 442, श्रीगंगानगर में 389, चूरू में 187 एवं हनुमानगढ़ में 150 आदतन अपराधी है। बीकानेर रेंज पुलिस बदमाशों, माफियों एवं तस्करों की चल-अचल संपति का ब्यौरा संग्रहित किया है। इन माफिया-तस्करों में से रेंजभर से 25 बदमाशों को चिन्हित किया है, जिनकी अवैध संपतियों को जब्त किया जाएगा और अवैध निर्माण को तोड़ा जाएगा।
सैकड़ों को जेल भेजा
अपराधियों के खिलाफ पुलिस और सरकार सख्त है। रेंज में एक हजार 59 बदमाश चिन्हित है, जिनकी हर गतिविधि पर पुलिस की नजर हैं। इन एक हजार में से अधिकांश पिछले दिनों चलाए गए विशेष धरपकड़ अभियानों में पकड़े जा चुके हैं। अब गैंगस्टर के खास गुर्गों की धरपकड़ कर सलाखों के पीछे धकेल रहे हैं। किसी व्यक्ति को अपराध करने की छूट नहीं देंगे।
ओमप्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज
मदददगारों पर गिरेगी गाज
पुलिस बदमाशों के साथ-साथ उनके मददगारों को भी सलाखों के पीछे धकेल रही है। अब गैंगस्टर के मददगारों के पीछे पुलिस पड़ी हैं। जिले में 459 लोग बदमाशों के संपर्क में हैं, जिनकों चिन्हित कर रखा है और उन पर निगरानी रखी जा रही है।
– तेजस्वनी गौतम, पुलिस अधीक्षक