
जयपुर,शेखावटी छोड़ राजू ठेहट ने जयपुर में पैर पसारना शुरु कर दिया तो पुलिस ने पहले उसे शांति भंग करने की धाराओं में पकडा और जैसे ही उसे जेल भेजा गया तो उसके खिलाफ बड़े मामले सामने आने लगे हैं। ठेहट के खिलाफ एक मुकदमा भांकरोटा थाने मंे दर्ज कराया गया है जो नौ बीघा से भी ज्यादा जमीन पर कब्जे का हैं ठेहट और उसके साथियों के खिलाफ नामजद केस बड़े ग्रुप के कॉलोनाइजर विष्णु कुमार ने दर्ज कराया है। बताया गया है भांकरोटा में उन्होनें साल 2004 में नौ बीघा जमीन खरीदी थी। इस पर कुछ दिन पहले कब्जा कर लिया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली। उसके बाद विष्णु कुमार के पास धमकी भरे फोन आने लगे। एक मोबाइल नंबर से कॉल आया उसने कहा कि राजू ठेहट के आदमी हैं जिन्होनें कब्जा किया है। कब्जा हटाना है तो रुपए तैयार रखो। पुलिस ने कई लोगों पर नामजद केस दर्ज किए हैं।गौरतलब है कि राजू ठेहट के खिलाफ महेश नगर पुलिस ने कार्रवाई की थी। उसे शांति भंग करने के आरोप में पकडा गया था। लोगों को लग रहा था कि उसे अगले दिन छोड़ दिया जाएगा लेकिन कोर्ट ने उसके पुराने केस प्रोफाइल के आधार पर और पुलिस की सख्त राय के बाद उसे जेल भेज दिया। उसे जयपुर जेल में रखा गया है और साथ ही उसके गुर्गों को भी वहीं भेजा गया है। उसे जयपुर जेल में रखा गया है और साथ ही उसके गुर्गों को भी वहीं भेजा गया है।