










बीकानेर के मुड़िया मालियों के मोहल्ले के ‘जीवन निवास’ पर गणगौर का बासा भरा गया जिसमे मोहल्ले की महिलाओ और कुँवारी कन्याओं ने बड़चड कर हिस्सा लिया ।।
कार्यक्रम की आयोजक शीतल भाटी ने बताया के हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मोहल्ले की सभी महिलायें और कुँवारी कन्यायें अपने अपने गवरजा, ईशर और भायीये के साथ एकत्रित हुई और गणगौर ईशर और भायाजी के गीत गाये खोला भरने की परम्परा अनुसार सभी गणगौर का खोला भरा गया । कार्यक्रम में लोकगीतों पर महिलाओं और कन्याओं ने नृत्य किया ।
लक्ष्मी देवी ने बताया की आज इसर जी और गवरजा माता की पूजा अर्चना कर खोला भरायी की रस्म की गई और कल बाज़री के ढोकला बना गवरजा और ईसर जी को भोग लगाया जायेगा
