Trending Now

बीकानेर,गणगौर का त्योहार उत्साह, परंपरा और खुशी के साथ मनाया गया। यहां सुहागिन महिलाओं ने गणगौर तीज का व्रत रखा और सुहाग की लम्बी उम्र की कामना के लिए पूजा अर्चना की। गीतों के साथ हाथों पर मेहंदी सजाई। इस दौरान गांव में शाम को सोलह श्रृंगार के साथ गवर माता की सवारी व शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में परपरागत रूप से अपने घरों से जल और ढोकला का प्रसाद कर पूजा स्थल पर लाई और गवर ईसर को अर्पित किया। इस दौरान तीजणियों ने सज धज कर सोलह श्रंगार किए और साफा भी बांधा। गांव के मुख्य गुवाड़ और कुवे पर तीजणियों की टोली की रेलमपेल नजर आई।

अपने सुहाग की रक्षा की कामना के लिए हर साल मनाया जाने वाला गणगौर का त्योहार इस बार भी खारडा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सुहागिन महिलाओं ने अपने सुहाग की रक्षा के लिए पूजा-अर्चना की। सुखी वैवाहिक जीवन और परिवार में वैभव की कामना को लेकर गणगौरी तीज पर शंकर-पार्वती के प्रतीक ईसर-गवर का विशेष पूजन किया गया।
वही कंवारी कन्याओं द्वारा अच्छे वर की कामना की गवर पूजन स्थलों पर तीजणियों ने गोर-गोर गोमती, ईसर पूजे पार्वती गाकर गवर ईसर का पूजन किया और पारम्परिक गीत प्रस्तुत किए।

Author