Trending Now




कोलकता में भी बीकानेर की तरह गणगौर के त्यौहार की धूम मची हुई है !आज हावड़ा में गणगौर महोत्सव मनाते हुए 100 से ज्यादा गणगौर का श्रृंगार किया गया और खोळ भराई की गई !

देशनोक कस्बे की हावड़ा प्रवासी बबिता छलानी ने बताया कि पिछले 2 वर्षों में कोरोना के कारण यहां कोलकता में गणगौर का कोई आयोजन नही हुआ था इस बार 2 साल बाद सभी स्थानीय मारवाड़ी समाज मे गणगौर को लेकर काफी उत्साह है !
हावड़ा की पूजा छलानी ने बताया कि उसका बंगाल की भूमि पर गणगौर महोत्सव को लेकर उनका यह पहला अनुभव है !
हावड़ा सहित कोलकता के अन्य हिस्सों में भी मारवाड़ी समुदाय में गणगौर महोत्सव को लेकर काफी हलचल है !
महिलाओं द्वारा गणगौर सजावट, गणगौर गीत और विंभिन्न तरह की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है
खुशी की बात है कि अपनी मातृभूमि से हजारो किलोमीटर दूर जाकर भी मारवाड़ी लोग अपनी साँस्कृति नही भूले है !

Author