Trending Now




बीकानेर,तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर के तत्वावधान में तेरापंथ किशोर मंडल की प्रस्तुति *आजादी का अमृत महोत्सव* तेरापंथ सभा गंगाशहर के अध्यक्ष अमरचंद जी सोनी के ध्वजारोहण के साथ TM Auditorium में सुबह 8:00 बजे उपरांत प्रारंभ हुआ।
किशोर मंडल संयोजक कुलदीप छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम में गीतों, कविताओं, नृत्य और ओजस्वी भावों से वक्ताओं ने श्रोताओं को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। कोमल-एकता पुगलिया, प्रिया पारख, पवन छाजेड़, धरणेन्द्र चोरड़िया, भव्य संचेती, प्रियंका छाजेड़, विपिन बोथरा, योगिता जैन, भव्य ललवाणी, गुणित आंचलिया ने अपनी यादगार प्रस्तुतियां दी। तेरापंथी सभा अध्यक्ष अमरचंद सोनी, जैन महासभा अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान महामंत्री हंसराज डागा, तेयुप अध्यक्ष विजेंद्र छाजेड़, महिला मण्डल मंत्री कविता चोपड़ा, प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष मिलाप चोपड़ा ने अपने विचार व्यक्त किए।
किशोर मंडल प्रभारी चंचल चोपड़ा ने बताया कि सह-संयोजक दीपेश बैद के नेतृत्व में किशोर साथियों ने अनेकता में एकता नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से सभी धर्मों का समान महत्व बताते हुए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। भाविनी संचेती ने भारत माता के किरदार में अभिनय किया। टीम कन्या मंडल ने योगिता जैन की कुशल संयोजना में नृत्य की यादगार प्रस्तुति दी।
तेयुप अध्यक्ष विजेंद्र छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम में पीयूष लूणिया, नवरतन बोथरा, जतन संचेती, बजरंग बोथरा, जतन छाजेड़, मांगीलाल लूणिया, संपत बाफना, दीपक आंचलिया, मनोज छाजेड़, अरुण नाहटा, आयुष चोपड़ा की गरिमामय उपस्थिति रही।
तेयुप मंत्री देवेन्द्र डागा ने किशोर मंडल द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की और सभी विजेता प्रतिभागियों को समाज के गणमान्यजन द्वारा पुरस्कृत किया गया। Drawing Competition में काव्या बच्छावत प्रथम, यशस्वी छाजेड़ द्वितीय व लक्षिता बोथरा तृतीय स्थान पर रहे। Video Competition में रिमझिम तातेड़ प्रथम, गुणित आंचलिया द्वितीय व योगिता जैन ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन माध्यम से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महोत्सव को सफल बनाने में ऋषभ लालाणी, विनीत बोथरा, रौनक चौरडिया, मुदित सेठिया, चैतन्य रांका, विनोद जैन, प्रियांश सेठिया, तरुण जैन, जयंत गोलछा, ऋषभ संचेती, धनपत भंसाली का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन मोहित संचेती और मुदित ललवाणी द्वारा किया गया। तेयुप मंत्री देवेन्द्र डागा के आभार ज्ञापित करने के साथ कार्यक्रम परिसम्पन्न हुआ।

Author