
जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद सर्वसमाज के लोगो ने मोर्चरी के आगे से धरना समाप्त कर दिया है।सर्वसमाज के प्रतिनिधि मंडल की जिला कलेक्टर से हुई वार्ता में मृतकों के परिजनों को 13 लाख रुपए का मुआवजा देने की सहमति बनी इसके अलावा मृतक के परिजनों को संविदा पर नौकरी देने का प्रस्ताव सरकार को भिजवाया जाएगा। प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद सर्वसमाज के लोगो ने मोर्चरी के आगे से धरना समाप्त कर दिया। अब अस्पताल प्रशासन शवो का पोस्टमार्टम करवाकर मृतकों के शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द कर दिए जाएंगे।