https://youtu.be/sBVRY79udI0
बीकानेर।गंगाशाहर में हादसा मामले को लेकर मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर सर्व समाज में मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए हैं। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तब तक हम मृतकों के शव नहीं उठाएंगे। कल देर शाम हुए इस हादसे में पांच अन्य घायल भी हो गए थे। घायलों का पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। हादसे को लेकर सर्व समाज के लोगों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि यूआईटी व नगर निगम की लापरवाही से तीन जनों की इस हादसे में मौत हो गई। इस हादसे के जिम्मेवार ठेकेदार व दुकान मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनको तुरंत गिरफ्तार किया जाए हादसे में मारे गए लोगों को बीस लाख रुपए का मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाए जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी हम मृतकों के शव नहीं उठाएंगे।